खूँटी / दिल्ली (स्वदेश टुडे)। विगत 7 माह पूर्व दिल्ली में बेची गई लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड की रहने वाली दो बच्चियों को बाल कल्याण संघ ने एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र नई दिल्ली के सहयोग से रेस्क्यू कर छुड़ाया है।

इस बाबत बाल कल्याण संघ, झारखण्ड के परियोजना समन्वयक सुनील गुप्ता ने बताया कि उनके पास फोन आने के बाद बच्चियों को रेस्क्यू करने टीम के साथ बताए गए घर में पहुंचकर झायजा लिया। इसपर घर मालिक और परिवार के लोगों ने भी अच्छी तरह मदद किया। और सभी बातों को साझा किए। और तस्कर के बारे उसके द्वारा पैसे लिए जाने की बात कही।

पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र, नई दिल्ली की परामर्शी एकीकृत निर्मला खलखो ने बताया कि बच्चियों ने झारखण्ड जाकर उस तस्कर के उपर केस दर्ज करने की बात कही है। जिसने उनको चलने का काम किया है।

इन दोनों बच्चियों को क्षेत्र के स्थानीय मानव तस्कर ने 50-50 हजार रुपए में दिल्ली में बेच दिया था। इन दोनों बच्चियों को आज जिनके घर काम कर रही की बच्चियाँ उनके मालिक से बात कर उन्हें छुड़ा लिया गया है। हालांकि अच्छे मालिक के घर में कार्य कर रही बच्चियों ने आपबीती बात बाल कल्याण संघ की काउंसलर को पूरी घटना क्रम बताई है। बच्चियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण झारखंड में कामकाज की स्थिति खराब थी इसी क्रम में उसे उन दोनों को एक युवती ने तस्कर के पास छोड़ आयी थी। और उक्त तस्कर ने बस के द्वारा उत्तरप्रदेश लेकर आया। फिर वहां से वाहन बदल कर दिल्ली लेकर आया था। इसके लिए तस्कर ने घर मालिकों से 50-50 हजार रुपए लिये थे।

लेकिन आज एकीकृत पुनर्वास संसाधन केंद्र नई दिल्ली के नोडल अधिकारी के सहयोग से बाल कल्याण संघ ने उन दोनों बच्चियों को छुड़ाकर घर तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version