संवादाता-चरही
इन दिनों प्रखंड में गैरमजरूआ आम/खास गैरमजरूआ सरकारी भूमि में अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी एक्सन में नजर आ रहे हैं। सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए लगातार भू माफियाओं और दबंगों पर शिकंजा कस रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को अंचलाधिकारी शशि भूषण सिंह ने चुरचू प्रखंड अंतर्गत मौजा चरही, थाना संख्या 21, खाता संख्या 48, प्लॉट संख्या 929 गैरमजरूआ खास किस्म जंगल भूमि में एयरटेल कंपनी का टावर स्थापित करने को लेकर जवाब तलब किया है। उन्होंने नोटिस के माध्यम से पूछा है कि टावर लगाने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र किस सक्षम प्राधिकार से प्राप्त किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यह ही पूछा है कि टावर लगाने के बदले मासिक किराए का भुगतान किसे किया जा रहा है और मासिक किराए का भुगतान का आधार क्या है। उपरोक्त जानकारी को दिनांक 10/08/2021 तक देना अनिवार्य है अन्यथा उक्त निर्धारित तिथि में वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर अंचल कार्यालय के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।