Ramgarh : सीएम हेमंत सोरेन अपने दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। नेमरा गांव में बने शहादत स्थल पर उन्होंने फूल-माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया। गुजरे 4 सालों में झारखंड में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। साथ ही करोड़ों रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। नेमरा पहुंचते ही सीएम ने 25 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 34 योजनाओं की सौगात ग्रामीणों को दी।
सीएम हेलीकॉप्टर से पहुंचे अपने पैतृक गांव नेमरा
सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। रामगढ़ पुलिस प्रशासन के द्वारा उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम और दिशोम गुरु शिबू सोरेन लुकैयाटांड़ भी पहुंचे और शहीद सोबरन सोरेन के 66वें शहादत दिवस पर शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें : बच्चियों की पढ़ाई से कोई समझौता नहीं होगा : सीएम हेमंत