बोकारो। झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बोकारो पहुंचे। यहां हवाई अड्डे पर जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

हवाईअड्डा पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की रोजगार को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और राज्य सरकार लगातार लोगो को और नौजवानों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं चाहे खिलाड़ी हो चाहे खेल पदाधिकारी हो लेकिन अब बहुत जल्द बड़े पैमाने पर नियुक्ति प्रारंभ होगी। इसके लिए सभी 31 तारीख तक अपने-अपने विभागों में रिक्त पदों के विरुद्ध नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया गया है ताकि हमलोग बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन कर सके।

रेप के आरोप में 6 महीने से फरार चल रहा विधायक का बेटा गिरफ्तार

 

जज उत्तम आनंद मौत मामला: सीबीआई की चार्जशीट में कई खुलासे आए सामने

इसके बाद हवाईअड्डा से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर चार ए स्थित अपने पारिवारिक मित्र स्व. शम्भुनाथ यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। वहां उन्होंने स्व. शम्भुनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों को दुख के इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने स्व. यादव की परिजनों से मुलाकात की। वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से भी कुछ समय के लिए मिले। मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद समेत जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version