Ranchi : CM हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के पहले ही दिन शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। CM हेमंत सोरेन बोकारो के चंदनक्यारी प्रखंड स्थित फतेहपुर गांव के रहने वाले शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के घरवालों को जीने का सहारा दे गये। शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की मां हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के तौर पर 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसके साथ शहीद अग्निवीर के भाई बलराम महतो को नौकरी का अपॉइंटमेंट दिया। इस दौरान CM की विधायक पत्नी कल्पना सोरेन, विधायक माकांत रजक और शहीद की बहन लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं।

शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सरकार प्रतिबद्ध

CM हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से शहीदों के साथ हर कदम पर खड़ी है। राज्य सरकार शहीदों के सम्मान और सहायता के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहीद अर्जुन महतो के परिजनों से कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। CM ने कहा कि हमारी सरकार सैनिकों की तरह अग्निवीरों के शहीद होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपए अनुग्रह राशि और एक परिजन को आश्रित को सरकारी नौकरी देने का नीतिगत निर्णय पहले ही ले चुकी है।

यहां याद दिला दें कि झारखंड के अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे। इस माह 21 तारीख़ की देर रात उग्रवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में वे शहीद हो गये थे।

इसे भी पढ़ें : “झारखंड के हीरो” हेमंत सोरेन ने ली CM पद की शपथ

इसे भी पढ़ें : “ला’श का अम्बार लगा देंगे इकट्ठा करते रह जाओगे…” कुख्यात Mayank Singh ने ली रेलवे साइडिंग पर फायरिंग की जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण से पहले X पर किया पोस्ट… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : झारखंड में इस रोज के बाद लगातार बढ़ेगी ठंड

इसे भी पढ़ें : IAS मंजूनाथ भयन्त्री बनाये गये रांची के नये DC

इसे भी पढ़ें : हेमंत और कल्पना सोरेन ने शहीद दादा सोबरन सोरेन को दी श्रद्धांजलि… देखें

Show comments
Share.
Exit mobile version