खूँटी (स्वदेश टुडे)। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। मौके पर उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना 2021 की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के गरीब और पिछड़े वर्ग के ऐसे छात्रों के लिए इस योजना को शुरू किया है जो अपने परिवार कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी पढाई को बिच में छोड़ देते है। उन सभी छात्रों को इस योजना के तहत छात्रव्रत्ति प्रदान करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रित्साहित करना है। इस हेतु जिले के सभी क्षेत्र शिक्षा प्रसार, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को उचित रूप से योजना का क्रियान्वयन करने हेतु आदेशित किया गया। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में कोविड के मानकों का पूर्ण पालन किया जाय। उपायुक्त द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन से सम्बंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में सभी प्रकार की सुविधाएं व बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अकादमिक सफलता के साथ-साथ इनका विकास सुनिश्चित कर इन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जिले के सभी विद्यालयों में भी चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे। विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों को बेहतर रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी व बी.पी.ओ निरन्तर विद्यालयों का भ्रमण कर हो रहे कार्यों का उचित अनुश्रवण सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ उचित वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए।
Show
comments