रांची। झारखंड में लगभग 65 हजार पारा शिक्षक कार्यरत हैं। पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर बिहार की तर्ज पर नियमावली तैयार करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा सचिव राजेश शर्मा के निर्देश पर राज्य परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी एक सप्ताह में नियमावली का ड्राफ्ट तैयार करेगी। इस कमेटी में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्रा, प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक प्रदीप कुमार चौबे सहित अन्य लोग सदस्य बनाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अध्यक्षता वाली कमेटी ने 18 अगस्त को बैठक में बिहार की तर्ज पर नियमावली गठित करने पर सहमति प्रदान की है। राज्य में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए नियमावली तैयार होगी। समिति का यह दायित्व होगा कि वह एक सप्ताह के अंदर पारा शिक्षकों के लिए वेतनमान आधारित संपूर्ण मानदेय एवं सेवा शर्तों के लिए बिहार की तर्ज पर नियमावली तैयार कर प्रस्तुत करेगी। पहले प्रारूप 23 अगस्त को शिक्षा सचिव के अवलोकन एवं समीक्षा के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद विभागीय सुझाव और निर्देश प्राप्त कर इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर अंतिम रूप से तैयार कर किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version