रांची। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने निर्देश दिया है कि अनुकंपा पर नौकरी देने से संबंधी एक भी मामला लंबित नही होना चाहिए। उन्होंने सभी जिलों में प्रत्येक सप्ताह अनुकंपा समिति की बैठक बुलाकर अनुकंपा से जुड़े मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। वर्णवाल आज रांची में जनसंवाद केंद्र में दर्ज षिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्नीस षिकायतों की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया। समीक्षा के दौरान पलामू में सबसे अधिक तीन हजार एक सौ उन्चास, गिरिडीह में तीन हजार इक्कीस और धनबाद में दो हजार सात सौ उन्हत्तर षिकायतों के लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री वर्णवाल ने कहा कि ऐसे जिलों को चिन्हित कर वहां से नोडल अफसर पर कारवाई की जायेगी।
Show
comments