गिरिडीह। यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद, भाकपा और माले जैसी सभी पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उनकी निष्ठा न देश के प्रति है न गरीबों के प्रति। इनकी निष्ठा स्वयं के लिए है।

योगी शुक्रवार को बगोदर स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार नागेन्द्र महतो के पक्ष में चुनावी विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को जब भी सत्ता मिली है ये लोग उसका दुरुपयोग कर अपने परिवार, आतंकवाद और नक्सलवाद का बढ़ावा दिया है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, आयुष्मान भारत, खाद्यान्न योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी गरीबों के लिए योजना लाये हैं। जबकि कांग्रेस के एजेंडा में कोई योजना नहीं थी। मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत 370 धारा को हटाकर किया।

विपक्ष कह रहा था कि कश्मीर से 370 हटेगा तो कश्मीर में खून की नादियां बह जायगी लेकिन वहां एक मच्छर भी नहीं मरा। यह मोदी और शाह के कारण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों से राममंदिर का विवाद समाप्त कर दिया गया। बहुत शीघ्र अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। मैं झारखंड वासियों को भी आमंत्रित करूंगा तथा हर घर से एक शिला व 11 रुपये जाना चाहिए। सभा को सांसद अन्नपूर्णा देवी सहित भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र महतो ने भी संबोधित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version