रामगढ़। जिले में विजयादशमी की रात कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने घर में घुसकर उन पर हमला किया। इस दौरान धारदार हथियार से उनकी पत्नी चंचला देवी पर भी वार किया गया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार चंचला देवी की हालत भी नाजुक बनी हुई है। इस पूरे मामले में रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार बताया कि अपराधियों ने घर में घुसकर कमलेश नारायण शर्मा और उनकी पत्नी चंचला देवी पर हमला किया है। घटनास्थल पर इस तरीके के निशान मिले हैं उससे पता चलता है कि अपराधी खिड़की के रास्ते से घुसकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिए हैं।

 

धारदार हथियार से किया गया है सर पर वार

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह कमलेश नारायण शर्मा के छोटे भाई गजेंद्र शर्मा ने पुलिस को हत्या की सूचना दी। घटनास्थल पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो और थाना प्रभारी अजीत भारती पहुंचे तथा पूरे मामले की जांच की। पुलिस ने देखा कि कमलेश नारायण शर्मा और और उनकी पत्नी चंचला देवी जस बिस्तर पर सोए थे वह खून से लथपथ है। चंचला देवी कि सांस चल रही थी इस वजह से उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सहारा इंडिया के ब्रांच मैनेजर भी थे कमलेश नारायण शर्मा

एसपी ने बताया कि कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा सहारा इंडिया में भी अपना योगदान दे रहे थे। वह भुरकुंडा ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनकी हत्या जिस जघन्यता के साथ की गई है उससे पता चलता है कि कोई आपसी रंजिश या बड़ी दुश्मनी होगी। पुलिस इस बात का पता लगा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version