सरायकेला। कांड्रा- सरायकेला मुख्य मार्ग पर मंगलवार को कोलाबीरा स्थित रामकृष्णा फोर्जिंगस लिमिटेड कंपनी के समीप 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट में आने से मशीनरी का सामान ले जा रहे एक कंटेनर में आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही वाहन चालक व खलासी कूदकर भाग खड़े हुए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड के अग्निशामक वाहन द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार, कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर कोलाबीरा स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग के समीप गुजर रही ट्रक बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिससे उसपर लदा मशीनरी का सामान धू-धू कर जल उठा। चालक ने आग बुझाने के लिए कंटेनर को तेज भगाया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और उसके टायर में भी आग पकड़ लिया था। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल द्वारा विद्युत लाइन कटवाकर आग को बुझाया गया। इस दौरान काफी देर तक उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन बन्द रहा।
Show
comments