इचाक। बरका खुर्द के शिव मंदिर के प्रांगण में ग्रामीणों एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक खैरा भाया डाढा पथ निर्माण को लेकर की गई। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता एवं संचालन प्रधान महासचिव इंद्रदेव प्रसाद मेहता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हजारीबाग जिले के पत्रकार संघ के अध्यक्ष उमेश प्रताप उपस्थित थे । सभी वक्ताओं ने बारी-बारी से अपना विचार दिया विचार के माध्यम से आगामी 10 जुलाई के मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सफल बनाने का आह्वान किया साथ ही साथ कहा कि बरका खुर्द से हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बच्चियां कार्यक्रम में रोड पर उतरेगी और विरोध जताने का काम करेगी बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि 10 जुलाई का जो मानव श्रृंखला का कार्यक्रम है कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा और आंदोलन के माध्यम से सड़क को पीडब्ल्यूडी में जुड़वाया जाएगा।

इस पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी से होता है तो इस क्षेत्र का कल्याण हो सकता है क्योंकि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है और कई टन भार वाले गाड़ियां का इधर से आना जाना होता है। आंदोलन को धारदार बनाने में अपनी ओर से भरपूर मदद करने का जनता के हित में आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अर्जुन मेहता उपाध्यक्ष रमेश हेंब्रोम प्रसाद मेहता प्रधान महासचिव बसंत नारायण मेहता आमंत्रित सदस्य कौशल नाथ मेहता महासचिव मुखिया बसंत मेहता आमंत्रित सदस्य कुशल चंद मेहता मनीर उद्दीन अंसारी विकास पांडे सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद मेहता देवनाथ प्रसाद मेहता शिक्षक बैजनाथ प्रजापति दुलारचंद राणा उप मुखिया प्रदीप मेहता वार्ड सदस्य सुरेंद्र प्रसाद मेहता बीज उलवा देवी रूपन माता यमुना मेहता सुरेश मेहता विद्यानंद कुमार मनोज कुमार चंपा देवी बिल्सी देवी जितनी देवी शांति देवी गुजरी देवी कंचन देवी कविता कुमारी दिनेश्वर रामानी मनोज पासवान मेहता अनिल मेहता लक्ष्मण प्रसाद मेहता भुनेश्वर महतो मुंशी ठाकुर अरुण कुमार मेहता गौतम मेहता सहदेव मेहता छवि नारायण मेहता विनोद रजक प्रयाग मेहता अनिल मेहता धर्मवीर मेहता विकास कुमार दीपक कुमार राज कुमार मेहता अर्जुन पासवान समेत सैकड़ों लोग शामिल थे

Show comments
Share.
Exit mobile version