रामगढ़। जिले में पिछले 36 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है। इस बारिश की वजह से नलकारी नदियों के साथ-साथ दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। नलकारी पतरातू डैम में पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। इसकी वजह से पीटीपीएस प्रबंधन ने शनिवार को डैम के फाटक नंबर 3 और 5 को खोल दिया है। दोनों फाटक मिलाकर 1000 क्यूसेक पानी का निकासी की जा रही है। पानी जितनी बड़ी मात्रा चार घंटे तक छोड़ी जाएगी। इसके बाद भी अगर डैम के जल स्तर में कमी नहीं देखा जाएगा तो एक और फाटक को खोला जाएगा।

तटवर्ती इलाकों में रह रहे लोगों को किया गया अलर्ट

लगातार बारिश के चलते नलकारी जलाशय पतरातु (पतरातू डैम) का जलस्तर 1328.5 फीट तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए पतरातू डैम का एक गेट शुक्रवार देर रात रात्रि 11:30 बजे खोला दिया गया। गेट को 6 इंच तक खोला गया। इसके माध्यम से 250 क्यूसेक प्रति सेकेंड की रफ्तार से जल की निकासी हो रही है।

डीसी माधवी मिश्रा ने बताया कि इस दौरान आम जनों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा तीव्र गति से नलकारी नदी के आसपास स्थित गांव में रह रहे लोगों को नदी के आसपास ना जाने आदि के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है।

Show comments
Share.
Exit mobile version