रांची। कोरोना का संक्रमण राज्य में दिन ब दिन बढ़ता ही जा  रहा है। कोरोना ने  अब राज्य के जेलों में भी दस्तक दे दी  है। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद झारखंड के दो बड़े नेता समेत 40 कैदी और 14 स्‍टाफ समेत कुल 54 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसकी  पुष्टि मंगलवार को खुद स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने की है।

इस बीच जेल आईजी ने कहा कि कॉन्‍ट्रैक्‍ट ट्रेसिंग के आधार पर अन्‍य कैदियों की भी जांच की जायेगी। इसके अलावा राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों की भी जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी । इधर  जेल में संक्रमण फैलने से कैदियों में दहशत का माहौल है। जेल प्रशासन भी सकते में है।

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने वालों में पूर्व मंत्री राजा पीटर और एनोस एक्का का नाम भी शामिल है। लेकिन इस मामले पर  जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने कहा  कि किसी भी कोरोना संक्रमित कैदी का नाम मैं नहीं बता सकता। साथ ही कहा कि 54 लोगों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

जेल में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जेल प्रशासन के द्वारा फोन बूथ, रसोई और निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा जेल में सामूहिक सभी कार्य भी बंद किया जा रहा हैं। सुपरिटेंडेंट ने कहा कि जेल प्रशासन पूरा एहतियात बरत रहा है । पाॅजिटिव मरीजों को इलाज शुरू हो गया है । इसके साथ सम्पर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है। साथ ही साथ जेल में बंद सभी कैदियों का कोरोना जांच करने की भी तैयारी की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version