रांची। नगरीय प्रशासन निदेशालय में असिस्टेंट डायरेक्टर मेघना रूबी कच्छप की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। उनका ऑक्सीजन लेवल 46 पहुंच गया था। मेघना के साथ उनकी मां की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। दोनों की मौत मंगलवार को ही हुई।

उल्लेखनीय है कि असिस्टेंट डायरेक्टर मेघना रूबी कच्छप 16 अप्रैल को डीएमएम में विभाग की ओर से लिये जा रहे इंटरव्यू के दिन भी दफ्तर आयी थीं। उनकी तबीयत खराब थी, लेकिन विभाग की ओर से बुलाये जाने पर उन्हें जाना पड़ा। इसी दौरान उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट आई, जिसमें वो पॉजिटिव निकलीं। रांची के किसी अस्पताल में जगह ना मिलने पर उन्हे हजारीबाग के अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई|

गौरतलब है कि, रिपोर्ट आने के बाद मेघना निदेशालय से निकलकर घर चली गईं। इसके बाद वो होम आइसोलेशन में थीं, जबकि उनकी मां पहले से ही अस्पताल में एडमिट थीं। सोमवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मेघना को अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उनकी मौत हो गई। ई नगर विकास विभाग के एक ड्राइवर की मौत भी कोरोना से हो गई है, जबकि कई स्टाफ संक्रमित हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version