खूँटी। कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है। इसके निमित आज खूंटी जिले के MCH अस्पताल में मरीजों को भर्ती कर ऑक्सिजन युक्त बेड व अन्य चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोविड-19 को नियंत्रित करने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर एवं सुगम बनाया गया है, ताकि संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा सकें। जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं व ससमय ऑक्सिजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली जिम्मेवारी है। गंभीर लक्षण संक्रमित मरीजों को तत्काल अस्पताल में एडमिट कर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। इसके मद्देनजर लगातार समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किये जायेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version