जमुआ। जमुआ प्रखण्ड के ums चचघरा के पारा शिक्षक बलराम प्रसाद वर्मा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही उन्होंने सरकार एवं विभागीय अधिकारियों से उनके परिजन के लिए अनुकंपा के आधार पर उनके स्थान पर नियुक्ति की मांग की गई है, ताकि मृतक के आश्रितों को भरण पोषण का सहारा मिल सके।
UMS चचघरा के पारा शिक्षक बलराम प्रसाद वर्मा जो करोना से पीड़ित थे वह इलाज के लिये वेलोर गए थे जहां 29 सितंबर 2021 को उनका निधन हो गया और आज दिनांक 01 अक्टूबर 2021 को अंतिम स्व यात्रा में श्रधांजलि के साथ दर्शन करने पहुँचे प्रखण्ड के तमाम पारा शिक्षकों ने उन्हें नमन आँखों के साथ अंतिम विदाई दी।
उनके निधन से संगठन पर गहरा प्रभाव पड़ा है वह एक शिक्षक के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रता भी थे, उन्होंने हरेक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दीये। उनके सव यात्रा में बहुत पारा शिक्षक पहुंचे।
उनके शवयात्रा से लौटने के बाद प्लस 2 उच्च बिद्यालय चरघरा में बिद्यालय के बच्चों तथा वहाँ के सरकारी शिक्षक एव प्रखण्ड के सभी पारा शिक्षकों ने उनकी आत्मा के शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा ।
आज के शवयात्रा में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण कुमार दास ,सचिव दीपक कुमार ,प्रखण्ड कमिटी साथी भागीरथ वर्मा ,संकुल अध्यक्ष भागीरथ पंडित ,पुनिचन्द मंडल ,सफीउलाल अंसारी ,बाबुजान अंसारी, राजेन्द्र वर्मा ,खूबलाल मंडल ,दीनदयाल प्रसाद वर्मा ,विजय यादव ,संजय कुमार ,राजेन्द्र महतो ,कलीम अंसारी ,निर्मल प्रसाद वर्मा ,पप्पू चौधरी, रामचंद्र वर्मा ,अनिल यादव प्रमोद प्रसाद वर्मा डूमर महतो,रामधनी यादव, एव प्रखण्ड के पारा शिक्षकों के साथ चरघर संकुल के सभी पारा शिक्षकों ने भाग लिया।