खूँटी । आज सीआरपीएफ बटालियन 94 ने अपना बटालियन का 83वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित 94 बटालियन के प्रांगण में शहीद स्मारक पर कमांडेंट राधेश्याम सिंह सहित अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित की। और इस दौरान शहीदों को स्मरण किया गया। कमाण्डेण्ट की अध्यक्षता में शहीदों के नाम दो मिनट का मौन रखकर स्मरण किया गया। साथ ही, जवानों ने भी सलामी दी। इसके पूर्व क्वार्टर गार्ड की विजिट किया गया। शहीद स्मारक पर शहीदों को सलामी व माल्यार्पण के बाद सैनिक सम्मेलन किया गया। इस दौरान पूरे बटालियन में आज पौधारोपण किया जा रहा है। जिसमें आज जिलांतर्गत सभी क्षेत्रों में कुल 1200 पौधे लगाए जा रहे हैं। 

जवानों को संबोधित करते हुए कमाण्डेण्ट राधेश्याम सिंह बताया कि सीआरपीएफ 94 बटालियन हमेशा ही देश सुरक्षा के साथ सेवा कार्यों में भी आगे रहा है। चाहे आतंकवादी हमला हो या उग्रवादी मामला। चाहे त्रासदी हो या सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सहयोग करने की बात। सभी मामले में सीआरपीएफ आगे रहा है। आज कोरोना गाइडलाइन के कारण यह स्थापना दिवस सुक्ष्म और सादगी तरीके से मना रही है।

सीआरपीएफ बटालियन 94 ने खूँटी जिला क्षेत्र को नक्सली गतिविधियों से निजात दिलाने के लिए भी अहम कदम उठाए हैं। जिसमें नक्सलियों के कई बड़े चेहरों को भी रास्ते से हटाने का काम किया है। जिसमें चिरुंग में तीन माओवादी मारे गए। और इसके अलावे जीदन गुड़िया, शनिचर सुरिन जैसे चेहरों को भी खत्म कर नक्सली बल को भी कमजोर करने का काम किया है।

इस कार्यक्रम में मुख्यचिकित्सा पदा. जेएम कण्डुलना, द्वितीय कमाण्ड अधिकारी पी आर मिश्रा, उप कमांडेंट प्रमोज आर्या, सुबेदार मेजर राजेश सिंह सहित बटालियन के अनेक अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version