खूँटी (स्वदेश टुडे)। सीआरपीएफ 94 बटालियन ने पंचायत क्षेत्र के तालाबों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान बटालियन के द्वितीय कमांड अधिकारी पीआर मिश्रा की अगुवाई में आगामी छठ त्यौहार को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों ने राजा तालाब में घुस कर मुर्तियों के ढांचे को बाहर निकाले। माना जाता है कि अगर अगर जवान नहीं लगते तो नगर पंचायत के कर्मियों को काफी जहमत उठानी पड़ती। जिसमें जवानों ने पूरे लगन और मेहनत से सफाई के इस लक्ष्य को पूरा करने में जुटे। और पानी में उगे घासों को भी काटकर बाहर कर दिया गया। जवानों ने गहरे पानी में तालाब में फेंके गए प्लास्टिक, डब्बे, बोतलें आदि को बाहर निकालने में चारों ओर से जुट गए। वहीं तालाबों के किनारे उगे झाड़ियों की साफ सफाई की। इन सभी तालाब की प्रत्येक वर्ष साफ सफाई की जाती है। लेकिन इस बार सीआरपीएफ के द्वारा सफाई अभियान चलाये जाने से नगर पंचायत कार्यालय का एक बहुत बड़ा कार्य हो गया। जिसे नगरपंचायत कार्यालय किया जाता। और जिससे हजारों रुपये के खर्च से बच गए। इस सफाई अभियान कार्यक्रम में एसडीओ सैयद रियाज अहमद भी अवलोकन करने पहुँचे। और नगर पंचायत के कर्मी भी पहुँच गए। इस स्वच्छता अभियान में सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमाण्ड अधिकारी पीआर मिश्रा, राणा प्रताप यादव, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीओ सैयद रियाज अहमद, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश सहित सीआरपीएफ के जवान , नगरपंचायत कर्मी और एडीओ ऑफीस के कर्मी उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version