जामताड़ा। पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी के बैंक अकाउंट से 23 लाख की राशि उड़ाने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह के एक सदस्य को झारखंड के जामताड़ा जिले की पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है ।
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने गुरूवार को बताया कि साइबर अपराधी गिरोह के सदस्य कुतुबुल अंसारी ( 22) को जिले के नारायणपुर थाना के दीघारी गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के अन्य साथियों की तलाश के लिए भी पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है।
एसपी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री और सांसद परिणीत कौर के बैंक खाते से 23 लाख की ठगी साइबर अपराधियों द्वारा ठगी कर ली गयी थी। साइबर अपराधियों के इस ठगी गिरोह में कुतबुल अंसारी को पंजाब पुलिस तलाश रही थी। एसपी ने बताया कि कुतबुल अंसारी के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना क्षेत्र में भी 2019 में एक अन्य मामला दर्ज किया गया था और पहले से भी साइबर अपराध की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की बात सामने आयी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक मोबाइल , 2 मोबाइल सिम, एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version