Khunti : जिला विधिक सेवा प्राधिकार खूंटी द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्यप्रकाश के मार्गदर्शन में कर्रा में आयोजित मेला में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सौ दिवसीय बच्चों के हित संबंधित विशेष विधिक जागरूकता एवं विशेष सहायता अभियान के तहत आयोजित कानूनी जागरूकता शिविर में डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने लोगों को कानून की जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से यातायात नियमों का पालन करने, अफीम की खेती से दूर रहने, बाल विवाह को रोकने, हड़िया दारू आदि नशा पान नहीं करने, महिला एवं बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार रखने, किसी को डायन कहकर प्रताड़ित नहीं करने, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और मानव तस्करों से दूर रहने तथा किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को अपने बच्चे नहीं सौंपने और उनके बहकावे में नहीं आने की अपील की।

अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश बाउरी ने कहा कि वर्तमान में वित्तीय धोखाधड़ी खूब हो रही ह।, इसलिए सबको साइबर क्राइम से सावधान रहने की जरूरत है। वित्तीय धोखाधड़ी होने पर लोगों को कार्रवाई के लिए तुरंत पुलिस एवं बैंक से संपर्क करना चाहिए। कार्यक्रम में डालसा एलएडीसी डिप्टी चीफ नम्रता कुमारी, एलएडीसी असिस्टेंट अमरदीप कुमार, पैनल अधिवक्ता ममता सिंह, विशाल नाग, कुशल मुंडा, बरनाबस धान आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा रांची रेलवे स्टेशन… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version