खूँटी। उत्तराखंड बीआरओ में ग्लेशियर धँसने से खूँटी के पाँच मजदूरों की मौत के बाद सभी शवों को उनके पैतृक गांव ले आया गया है। झारखण्ड सरकार ने उनके पैतृक गांव तक शवों को लाने में चार दिन लगा दिए। आज उन शवों का अंतिम संस्कार किया गया।

भाजपा के रनिया प्रखण्ड अध्यक्ष निखिल कण्डुलना ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगार बढ़ गई है। राज्य सरकार केवल पैसों की अभाव का रोना रोकर लोगों को छल करने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मृतक के परिजनों को मुआवजा दे और साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के अवसर और नौकरी प्रदान करे।

इन मजदूरों के देहान्त पर केंद्रीय जनजातीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुण्डा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, रनिया सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू, तोरपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जेएमएम प्रत्याशी सुदीप गुड़िया, रनिया भाजपा मंडल अध्यक्ष निखिल कण्डुलना, महामंत्री सीताराम नाग, मुखिया दशमी कण्डुलना जेएमएम के उदय शंकर चौधरी, रोशन कण्डुलना, विलियम, भोला भुईंया आदि अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version