हजारीबाग/ बरकट्ठा| बरकट्ठा प्रखंड के पुराना पंचायत भवन के सामने करंट लगने से बरकट्ठा निवासी राजू दास की एक दुधारू गाय की मौत हो गई। गाय की मौत के बाद पोल से कनेक्शन को फिलहाल डिस्कनेक्ट कर दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी समस्या हो रही है। जानकारी के अनुसार बीते रात आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली की तार झूल गई थी|

बरकट्ठा में हल्की सी भी आंधी तूफान या बारिश होने पर बिजली की व्यवस्था बहुत ही खराब हो जाती है। कहीं पोल टूट जाता है, तो कहीं पर तार झूल जाता है, और फिर दो-तीन दिन तक बिजली गायब रहती है‌।

विदित हो सोनार टोला में विद्युत  कनेक्शन पुराना पंचायत भवन से होकर लगभग 200 मीटर की दूरी से किया गया है। हल्के अंधड़ तूफान में तारें झूल जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में बिजली विभाग के पदाधिकारियों से कई बार बातचीत की गई लेकिन बार-बार आश्वासन ही मिला कि बस जल्द ही इस टोले से कनेक्शन करवा दिया जाएगा। मामले की जानकारी विधायक अमित यादव को दी गई, उन्होंने एसडीओ से बात कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कनेक्शन को सोनार टोला से करवाने को कहा।

Show comments
Share.
Exit mobile version