रांची। झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ जिला कमेटी की बैठक रविवार को बिशनपुर हाई स्कूल में हुई। अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य जयराज भारद्वाज ने की। इसमें मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे, शफीक आलम मुख्य उपस्थित थे।

यहां विकास कुमार चौधरी ने कहा कि सात अगस्त को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो की अध्यक्षता में बिहार माडल पर प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ ने अपनी सहमति दी किन्तु बिहार माडल पर प्रस्तावित नियमावली में प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रस्तावित नियमावली में अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को भी अनिवार्य रूप से शामिल करना होगा। मानदेय वृद्धि न्यूनतम 20 हजार रुपये करने का प्रस्ताव और मांग बैठक में सभी प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के नेताओं ने एकमत होकर दिया।

प्रस्तावित नियमावली में दक्षता परीक्षा के लिए पासिग मा‌र्क्स सामान्य जाति के लिए अधिकतम 35 फीसद, एसटी /एससी के लिए 30 फीसद से अधिक नहीं होनी चाहिए। वैसे पारा शिक्षक जो तीन दक्षता परीक्षा में भी पास नहीं कर पाएं उनको पारा शिक्षक की नौकरी से किसी भी कीमत पर हटाया नहीं जाए वरना प्रस्तावित नियमावली को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version