बड़कागांव। किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने बड़कागाँव प्रखंड के जोराकाठ, बादम, हरली आदि विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कोरोना महामारी में  ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। ग्रामीणों ने बताया कि हरली का बिजली सब स्टेशन सरकारी कागजों के हिसाब से बन कर तैयार है। अगर बिजली सब स्टेशन चालू कर दिया जाए तो बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। बिजली नहीं रहने के कारण किसानों को सिंचाई में असुविधा होती है तो वहीं छात्र-छात्राओं को पढाई में काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।

इस संबंध में किसान बेरोजगार संघ के संयोजक पंकज महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मां, बाप और बेटी विधायक अंबा प्रसाद तीनों 12 साल तक विधायक रहे है फिर भी बड़कागांव में बिजली समस्या में सुधार नहीं हुई है। विधायक अंबा प्रसाद सिर्फ अपने  फायदे के लिए काम करती है जनता से कोई मतलब नहीं है। पंकज ने आगे कहा यथाशीघ्र  बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड में बिजली की व्यवस्था में अगर सुधार नहीं की जाती है तो जल्द बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा ।

केंद्रीय सचिव इंद्रजीत कुशवाहा के नेतृत्व में यह विरोध किया गया। मौके पर जिलानी खान, विनोद कुशवाहा रामसेवक महतो,सुकर राणा,महावीर महतो,सोनू  आदि उपस्तिथ थे

Show comments
Share.
Exit mobile version