खूँटी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त शशि रंजन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की। उपायुक्त ने जिले में चिकित्सकों की संख्या व आवश्यकता, कोविड टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, उपलब्ध वैक्सीन, कोरोना टेस्ट कीट, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, कंसेंट्रेटर आदि की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। मौके पर सिविल सर्जन, खूंटी को आवश्यक निर्देश दिये गये।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया जाय। जिला प्रशासन इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएँ व सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाया जाएगा ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल में माॅडल आँख इलाज केंद्र का अधिष्ठापन कराया जाएगा। साथ ही, लोगों के आंख की जाँच के लिए एक एंबुलेंस लैब की व्यवस्था कराई जाएगी। इस एंबुलेंस के माध्यम जिले के विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर लोगों के आँखों की जाँच की जाएगी।

उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में मरीजों के लिए उपलब्ध एवं अनुपलब्ध दवाईयों के सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने जिले के हर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आवश्यकताओं से संबंधित सूची उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध पेयजल की गुणवत्ता की जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट भवन में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए सरकारी भवन उपलब्ध कराया जाएगा। उपायुक्त ने जिले में चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड हेतु बेड व अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version