खूँटी। जिले भर में एक लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य का शुभारंभ आज जरियागढ़ थाना क्षेत्र के डहकेला गांव स्थित मध्य विद्यालय में किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि तोरपा विधायक कोचे मुण्डा उपस्थित हुए। जिन्होंने उपायुक्त शशि रंजन, एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी अरुण कुमार सिंह आदि ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। कार्यक्रम के दौरान महिला मंडल और तेजस्विनी की किशोरियों ने अतिथियों का पारम्परिक ढंग से गीत और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित की।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि तोरपा विधायक कोचे मुण्डा ने कहा कि पेड़ पौधा लोगों के रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहयोगी होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बैठक के बाद समीक्षा होती है। उसी प्रकार प्रत्येक वर्ष लगाए जाने वाले पेड़ पौधा की भी समीक्षा होनी चाहिए। ताकि वृक्षारोपण के सही आधार का पता चल सके। सही मायने में क्षेत्र में कितना पौधारोपण किया जा रहा है। इसका पता लगाना जरुरी समझने की आवश्यकता है।

इस दौरान, खूँटी उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सभी एक-एक पौधे लगाएँ तो पर्यावरण संतुलित होने में समय नहीं लगेगा। पर्यावरण संतुलन और प्राकृतिक ऑक्सीजन का पर्याप्त मात्रा में होना जरुरी है। इस अवसर पर एसपी आशुतोष शेखर, डीडीसी अरुण कुमार सिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में अवर वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा, वन विभाग के अधिकारी, मुखिया, पार्षद, सांसद प्रतिनिधि प्रेम कुमार, समाजसेवी करुणाकर मिश्रा, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version