राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की फुलप्रूफ व्यवस्था होगी : डीसी

गुमला। बिशुनपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर डीजीपी कमलनयन चौबे, एडीजी स्पेशल ब्रांच अजय कुमार सिंह, डीआईजी स्पेशल ब्रांच अखिलेश कुमार झा ने मुख्य कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड का किया निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद तैयारियों को लेकर उपायुक्त शशि रंजन और एसपी अंजनी कुमार ने बिशनपुर में संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन एवं प्रस्थान को लेकर सुरक्षा की फुलप्रूफ व्यवस्था होगी। विकास भारती बिशुनपुर संस्था के अवलोकन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व सुरक्षा संबंधित चूक न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों व तैयारियों को 24 घंटे पूर्व सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

एसपी ने कहा कि विद्या मंदिर स्थित अस्थाई हेलीपैड के मार्ग में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। इसके अलावा पूरे इलाके में पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल को 48 घंटे में हैलीपैड स्थल का निर्माण करते हुए प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया गया। भारत संचार निगम लिमिटेड को कार्यक्रम के मद्देनजर हॉटलाइन सेवा एवं विशेष एसटीडी आईएसडी लाइन स्थापित करने का निर्देश दिया गया। पथ निर्माण विभाग को सड़कों, पुलियां को अविलंब दुरुस्त करने एवं सड़क किनारे की झाड़ियों की सफाई करने सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सड़कों के किनारे साफ-सफाई कराने को निर्देश दिया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान बिजली-पानी सहित पारा मेडिकल की टीम को अलर्ट मोड पर रहने एवं 24 घंटा कर्मचारियों की तैनाती करने को कहा गया। सुरक्षा व्यवस्था सहित विधि व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व मीडिया कर्मियों को पहचान पत्र देते हुए उनकी पहचान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी निर्धारित ड्रेस कोड व पहचान पत्र धारण करना अनिवार्य होगा। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य मामलें, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version