बरकट्ठा।  प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गुंजरा में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन संजीवनी युग निर्माण सोसायटी के द्वारा बुधवार को डीएसपी राजेंद्र प्रसाद के द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया । उद्घाटन समारोह में सैकड़ों की संख्या में प्रखंड क्षेत्र के शिक्षाविद,बुद्धिजीवी व समाजसेवी उपस्थित थे। बताते चलें कि बी.एस. एन. एल. के वरिष्ठ पदाधिकारी रविकांत प्रसाद के कुशल नेतृत्व में इस लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। मौके पर उपस्थित बुजुर्गों को शॉल देकर सम्मानित किया गया।

इस डिजिटल लाइब्रेरी की संरचना गुंजरा ग्राम के अभियंताओं एवं नवयुवकों द्वारा की गई है।जिसके तहत विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल माध्यम से पठन पाठन में सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लाइब्रेरी में बुजुर्गों के लिए दैनिक समाचार पत्र एवं धार्मिक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई गई है। उद्घाटन समारोह में डीएसपी राजेंद्र प्रसाद, सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण प्रसाद,वासुदेवचन्द्र यादव,रामसेवक प्रसाद सेवानिवृत्त अभियंता इंद्रदेव प्रसाद ,छोटेलाल विद्यार्थी ,शिक्षक दिनेश महतो, रामकिशुन महतो, नारायण प्रसाद मेहता, महेश चौधरी, यमुना साव,डॉ० प्रकाश कुमार, एस०लाल ,हरिहर पंडित, समाजसेवी ललन यादव, धानेश्वर यादव, प्रमोद गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे

Show comments
Share.
Exit mobile version