पिपरवार : बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी ने कई स्कूलो के बच्चों के बीच नोटबुक का वितरण किया।मुखिया रीना देवी ने बताया कि आदर्श विद्या निकेतन बचरा,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिशुझापा,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय वनबीआर स्कूल के छात्रो के बीच नोटबुक का वितरण किया।उन्होंने इस विषम काल मे सीसीएल द्वारा जन प्रतिनिधियों के माध्यम से छात्रो को दी जा रही मदद के लिए सीसीएल प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे भी पंचायत क्षेत्र के सभी विद्यालयो के छात्रो के बीच भी जल्द ही नोटबुक का वितरण किया जाएगा।शिक्षा के क्षेत्र मे बच्चो को हर संभव मदद करने की बात कही।उन्होंने पिपरवार जीएम के प्रति आभार प्रकट करते हुंए आगे भी इस तरह के सहयोग कार्य जारी रखने की बात कही।इस मौके पर मनोज कुमार,संध्या दुबे,रूबी दराद, पूर्णिमा तिवारी,प्रीती वर्मा, रेशमा कुमारी सहित आदर्श विद्या निकेतन,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय वन बीआर,बिशुझापा तथा अंबेडकर नगर के प्रधानाध्यापक,शिक्षक और शिक्षिका सहित बच्चे उपस्थित थे।
Show
comments