खूँटी। जिले के तोरपा प्रखण्ड अंतर्गत हाथी प्रभावित गाँवों में वन विभाग के अधिकारियों ने टॉर्च बाँटे। इस दौरान टीम की अगुवाई स्वयं सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी अर्जुन बड़ाईक ने किया। साथ ही, जिनके मकान को हाथियों द्वारा ध्वस्त किया गया तथा फसलों की बर्बादी की गयी। उन्हें चिन्हित कर नाम पता के साथ कागजी कार्रवाई करते हुए मुआवजा के लिए आगे बढ़ाया। जिसमें बनाबीरा दशा टोली, चंदा टोली आदि गांव के जोहन बुढ़ और झारियो तोपनो सहित कई अन्य गाँवों के लोगों की सुधी ली।
साथ ही अत्यधिक पावरफुल रोशनी वाले टॉर्च भी निर्गत कराया। तथा कुछ जगहों पर पटाखे भी दिए। अर्जुन बड़ाईक में कहा कि दूसरे क्षेत्रों से भटक कर हाथी इस क्षेत्र में आ गए हैं जो कभी-कभी आहार की तलाश में इधर-उधर भटकते हैं और धान वालों की गंध पाकर घर पर सूंढ़ मारते हैं। लेकिन जब भी हाथियों को देखें उसे भड़काने के बजाए किसी एक निश्चित दिशा की ओर खदेड़ें। ताकि हाथी दल उस ओर निकल जाए। इसके लिए टॉर्च और पटाखे का उपयोग करें।
इस दौरान प्रवीण सिंह, छुनकू महतो सहित कई लोग साथ थे।