रांची। रांची के सदर अस्पताल में देर रात तक नर्स और डॉक्टर ना पहुंचने पर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अनुपस्थिति के उपरांत बार-बार सिविल सर्जन के माध्यम से उन्हें निर्देश भी भेजा गया। बावजूद इसके वह अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। वही, परिजनों ने बताया कि डॉक्टर शाम 6 बजे से एक ही वार्ड में घूम रहे थे।

इसके बाद अनुपस्थित रहने और अपने फर्ज से मुकरने वाले 51 कम्युनिटी हेल्थ वर्कर्स और 5 चिकित्सकों को आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 56 के तहत 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण सौंपने को कहा गया है। वहीं डॉ कृति और एक नर्स पर एफआईआर का आदेश जारी किया गया है।

जिला प्रशासन ने अनुपस्थित रहने वाले नर्स और डॉक्टरों पर कार्रवाई की बात कही है। और 5 चिकित्सकों को अनुपस्थित ना रहने की वजह मांगते हुए की शो कॉज नोटिस भी जारी किया है। जिसमें डॉ शिशिर विनायक, डॉ अनिता कुमारी, डॉ आलोक कुमार, डॉ सीमा प्रकाश, डॉ प्रमोद राज का नाम शामिल है।

Show comments
Share.
Exit mobile version