इस लघु फिल्म में मानवता का आईना दिखाने की बेहतर कोशिश : मनीष जायसवाल
हजारीबाग। वैश्विक महामारी कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ज़रूरतमंदों की सेवा में सक्रिय और मुस्तैद रहने वाले हजारीबाग के समाजसेवी बंधु रूपी कोरोना वॉरियर्स पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म बीते मंगलवार की संध्या पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक ऑनलाइन रिलीज हुई। स्थानीय झंडा चौक स्थित सदर विधायक कार्यालय सभागार में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, पिंजरापोल गौशाला के सचिव चंद्रप्रकाश जैन, जदयू नेता सह समाजसेवी राकेश गुप्ता सहित अन्य लोगों संयुक्त रुप से इस लघु फिल्म को रिलीज किया और इसे पहली बार टीवी स्क्रीन पर देखा गया। फिल्म की शुरुआत प्राकृतिक सुषमा से परिपूर्ण हजारीबाग का दिल माने जाने वाले कनहरी के एक खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य के साथ कर्ण सुखकारी संगीत संग होता है जिसके बाद देश की राजधानी नई दिल्ली और उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का मुख्यालय हजारीबाग के कई लोकेशन के साथ हजारीबाग के बड़े कोरोना योद्धा के रूप में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और दूसरी ओर प्रख्यात समाजसेवी बंधु राकेश गुप्ता और रितेश खंडेलवाल द्वारा किए गए कार्यों को बारीकी से फिल्माया गया है। फिल्म के माध्यम से हजारीबाग में कोरोना आपदा काल में सेवारत रहने वाले गौशाला सचिव चंद्रप्रकाश जैन, भाजपा नेता सुनील गुप्ता, मुर्दा कल्याण समिति के तापस चक्रवर्ती, मो खालिद, लता पांड्या, सदर विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य लोगों के सेवा कार्यों का भी उम्दा चित्रण किया गया है। इस लघु फिल्म के निर्माता- निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे गए मनोज कुमार है। समाजसेवी बंधुओं पर बनाए गए डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बाबत निर्देशक मनोज कुमार ने बताया कि महज 10 दिन में ही इस फिल्म को तैयार किया गया है जिसका एडिटिंग मुंबई से और वॉइस-ओभर इंदौर से हुई है ।
फ़िल्म रिलीज़ के बाद हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि फिल्म निर्देशक मनोज गुप्ता ने इस लघु फिल्म के माध्यम से समाज को मानवता का आईना दिखाने की बेहतर कोशिश की है।