स्वदेश संवाददाता
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में शिक्षाविद डाॅ. जयपाल सिंह मुंडा की 120 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि डाॅ. जयपाल सिंह मुंडा भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता थे । वे आक्सफोर्ड ब्लू का खिताब पाने एक मात्र हाॅकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे । वे झारखंड के महान, दूरदर्शी और विद्वान नेता सामाजिक न्याय के आदिवासियों के पक्षधर थे । रांची में जन्में हाॅकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी ने आदिवासी नेता मरड़ गोमके के नाम से विख्यात डाॅ. जयपाल सिंह मुंडा को सन 1928 मे एम्सटर्डम हाॅलेंड में आयोजित ओलंपिक खेल भारतीय हाॅकी टीम के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था ।इसमे भारत ने पहला पदक प्राप्त किया था । वे सन 1936 को राजनीति में आए और बाद में झारखंड पार्टी का गठन किया । उन्होंने अनुसूचित जन जातियों के बढ़ चढ़कर कार्य किया।जयंती कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, अशोक देव जिला मीडिया प्रभारी निसार खान, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार रवि, मनोज नारायण भगत, कृष्णा किशोर प्रसाद, गुड्डू सिंह, मनोज मोदी, शिव नंदन साहू, बिनोद सिंह, लाल बिहारी सिंह, मो. नौशाद, तस्लीम अंसारी, एजाज अहमद, बाबु खान अधिवक्ता रंजीत कुमार राणा, विजय कुमार सिंह, रामजतन यादव, सैयद अशरफ अली, सुबेश राम, अली हुसैन, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, मो. मुस्ताक, सदरूल होदा, गोबिंद राम, गिरधारी प्रसाद मेहता , भैया असीम कुमार के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थीत थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version