खूँटी। जिले भर में सड़कों के किनारे सूखे पेड़ खतरा का जरिया बना हुआ है। ये ऐसे सूखे कमजोर पेड़ की डाली पथिकों को घायल करने या दुर्घटना के लिए आमंत्रण का माध्यम सा बन गया है । ऐसा भीड़-भाड़ इलाके में सदर अस्पताल के सामने नगरपंचायत कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर खड़ा सूखा पेड़ का शिकार कोई भी हो सकता है। ये एक जगह ही नहीं बल्कि राँची खूँटी सड़क हो या कर्रा रोड सभी जगह सूखे पेड़ का ये नजारा देखने को मिल जाएगा। हवा चलने पर ऐसे जगहों पर पथिकों को भयभीत कर रहा है। पथिकों का कहना है कि एक तो यह सूखा पेड़ खतरा बना हुआ है और दूसरा इसका उपयोग होने के बजाय बर्बाद हो रहा है। अगर इसे काट कर उपयोग किया जाता या श्मसान घाट में दे दिया जाता तो कच्चा पेड़ कटने से बच जाएगा। और जलावन का भी उपयोग हो जाएगा। चाहे जैसा भी इसका उपयोग हो लेकिन खतरा का भय तो नहीं रह जाएगा।
Show
comments