गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो भाकपा माओवादियों को जिले के मधुबन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार माओवादियों में पंकज महतो और इतवारी किस्कू शामिल हैं।

पंकज महतो पीरतांड़ थाना के मटकुरिया गांव का रहने वाला है और इतवारी किस्कू डुमरी के कुबरी गांव का है। पुलिस पंकज महतो से पूछताछ कर रही है, जबकि इतवारी किस्कू को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि इन दोनों नक्सलियों ने पीरटांड़ के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा के दस्ते के सदस्यों के साथ नक्सली बंदी और प्रतिरोध दिवस के दौरान गिरिडीह के मधुबन के जयनगर और खुखरा थाना इलाके में दो मोबाइल टावर को उड़ाने में शामिल थे।

इसके अलावा जिले के सरिया के चिचाकी रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक को भी उड़ाने में इनकी सन्लिप्ता रही है। गिरफ्तार नक्सलियों का हाथ डुमरी थाना के लुरंगी पुल उड़ाने में भी सामने आ रहा है। गणतंत्र दिवस के दिन इतवारी किस्कू ने ही डुमरी के पंचायत भवन में काला झंडा फहराया था।

बताया गया है कि गिरफ्तारी के बाद दोनों नक्सलियों ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। इतवारी ने कृष्णा हांसदा दस्ते के सदस्यों के साथ पुल, टावर उड़ाने का राज उगला। इतवारी ने इसी पंकज का नाम भी सामने लाया। पूछताछ में पंकज ने भी कबूला है कि पीरटांड़ और मधुबन इलाके में लाखों, करोड़ों के लागत से चल रहे सरकारी विकास योजनाओं के ठेकेदारों से लेवी लेकर कृष्णा हांसदा और उसके दस्ते तक लेवी के पैसे पहुंचाता था।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version