रांची। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार की जीएसटी पालिसी से अर्थव्यवस्था पूरी तरह चैापट हो गयी है। राज्यों का राजस्व घाटा 20 फीसदी बढ़ गया है। यह देश के लिए हितकारी नहीं है। पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता आभा सिन्हा ने शनिवार को कहा कि देश में आर्थिक गतिविधियो में लगातार कमी देखी जा रही है। नतीजतन अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आयी है, जिसका असर बिजनेस सेगमेंट पर पड़ा है। इससे देश की आर्थिक वृद्धि पर उल्टा प्रभाव पड़ रहा है। इसका कारण है दोषपूर्ण जीएसटी व्यवस्था। यही बात नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) भी मान रहा है। उन्होंने कहा कि कैग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि जीएसटी, जिसे देश के इतिहास के सबसे बड़े सुधारों में से एक माना जा रहा था, वह वांछित तरीके से काम नहीं कर रहा है। शुरुआत के दो साल बाद भी सिस्टम की वैधता वाला इनपुट टैक्स क्रेडिट का इनवॉइस से मिलान अब तक नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कैग भी वही बात कह रहा है जो शुरू से कहा जा रहा है कि सरकार ने जीएसटी को लाने से पहले इसका टेस्ट नहीं किया और यह व्यवस्था बेहद जल्दबाजी में लागू कर दी गयी। कैग ने वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड, सीबीआईसी और जीएसटी नेटवर्क को उनकी असफलता को लेकर फटकार लगायी है।
Show
comments