खूंटी। तोरपा थाना के बांस जारी गांव के करमा किस्पोट्टा की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने गुरुवार को सभी आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि करमा का शव गत पांच अप्रैल को बारकुली पतराटोली के समीप छाता नदी से बरामद किया गया था। मृतक के बेटे के बयान पर तोरपा थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निदेश पर तोरपा के एसडीपीओ ओपी तिवारी और इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गहन तकनीकी अनुसंधान और तथ्यों के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी कर आठ आरेापितों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कंचन मिंज, अगस्त तिर्की उर्फ अशोक, समीर धनवार, प्रकाश किस्पोट्टा(सभी बांस जारी निवासी), सुरा धान, सोभो धान, सिमोन उरांव(सभी रायसिमला गढ़ाटोली निवासी) और सुमन बारला(डुमारी निवासी) शामिल है। हैं।  गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि हड़िया पीने के दौरान कहासुनी के बाद करमा की हत्या कर दी और शव कों नदी के बालू में गाड़ दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कुदाल और मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version