चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कमांडर अजय पूर्ति सहित आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। अजय पूर्ति पर झारखंड सरकार की ओर से दो लाख का इनाम घोषित है। गिरफ्तार उग्रवादियों में अजय पूर्ति उर्फ मनोज उर्फ रूठा, अकिला सांडी पुर्ती उर्फ डिबोडी, डुपन उर्फ तोपान कंडुलना, हेरमन सांडी पुर्ती उर्फ सुखराम सांडी,दोसरो मुंडा, पौलुस सांडी पुर्ती, गालू सांडी पूर्ति और प्रभूसहाय सिरूम शामिल है। इसके पास से दो देशी कट्टा, आठ गोलियां, वायरलेस सेट, पांच मोबाईल, छह सिम कार्ड, दो बाईक , पीएलएफआई का लेवी मांगने का पर्चा , दैनिक जरूरत किस अन्य सामान सहित अन्य सामान बरामद किए गए है।
एसपी अजय लिंडा ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का कमांडर अजय पूर्ति अपने दस्ता सदस्यों के साथ बंदगांव थाना क्षेत्र के ईटी -बिरदा जंगल पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के बाद सीआरपीएफ और पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पीएलएफआई कमांडर को उसके दस्ता सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया। अजय पूर्ति पर कुल 50 मामले दर्ज हैं । इनमें चाईबासा में 43 और खूंटी जिले में सात मामले शामिल हैं।
दर्ज मामलों में हत्या ,हत्या का प्रयास, रंगदारी, आगजनी, पुलिस पार्टी पर हमला सहित अन्य मामले शमिल है।
वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। जेल से छुटने के बाद फिर से पीएलएफआई में शामिल हो गया था।
अजय के दस्ते की गिरफ्तारी बंदगांव थाना क्षेत्र के ईट्टी-बिरदा के पास से हुई।