बरकट्ठा। बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अन्तगर्त बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम पंचायत कपका में दुकान खोलने के दौरान आज सुबह हाथियों का झुण्ड ने तालेश्वर यादव उम्र लगभग 50 वर्ष को कुचल कर मार डाला।

सूचना मिलते ही गरीबों की आवाज लोकप्रिय पूर्व विधायक, बरकट्ठा श्री जानकी प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बधवाया। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि मैंने तथा ग्रामीणों द्वारा व्हाट्सएप तथा फेसबुक के माध्यम से वन विभाग को 3 दिन पहले ही सूचना दे दिया गया था, कि हाथियों का झुंड बरकट्ठा तथा चलकुशा प्रखंड के विभीन्न जंगलों में घूम रहे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। और जिसका डर था वह आज घटना घट ही गई।

पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि वन विभाग किस गहरी नींद में सोई हुई है यह पता नहीं चल रहा है, जनता को जंगली जानवरों से सुरक्षा उपलब्ध कराना उनका काम है। पूर्व विधायक श्री यादव में वन विभाग से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देंने की मांग किया। ततपश्चात वन क्षेत्र पदाधिकारी, बरही वन प्रक्षेत्र ने घटनास्थल पर पहुँचकर 50 हज़ार की अग्रिम राशि तथा 3.50(तीन लाख पचास हज़ार रुपया) अन्य राशि देने साथ ही साथ परिवार के एक सदस्य को केटल गार्ड में नौकरी देने का लिखित आश्वासन मिला।

पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि हाथियों को किसी अन्यत्र जगह ले जाया जाए ताकि विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य लोगों को सुरक्षित महसूस हो सके। क्योंकि अभी सावन का महीना है लोग खेत खलिहान में आया जाया करते हैं और उसी दरमियान में हाथी का झुंड किसी जंगल में रहता है और लोगों को अपनी चपेट में ले कर मार डालता है।

मौके सैकड़ों की सांख्य में जनप्रतिनिधी, समाजसेवी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version