बोकारो। बोकारो जिले में बुधवार की सुबह सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बोकारो जिले के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में हुई है। करीब आधा दर्जन की संख्या में नक्सली लुगू पहाड़ स्थित डाका डाकासाड़म गांव के जंगल में आए थे। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। हालांकि नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मनाए जाने के दौरान सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवान सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान डाकासाड़म गांव के समीप जंगल में सीआरपीएफ को निकट आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग इधर से भी की गई। तब जाकर नक्सली लापता हो गए। सीआरपीएफ अधिकारियों में कमलेन्द्र प्रताप सिंह और नारायण वलाई थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version