चतरा। जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों और पुलिस के बीच कई घंटों तक मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भाग निकले। पुलिस की मुठभेड़ संगठन के जोनल कमांडर मनोहर के दस्ते के साथ हुई। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत हुई इस कार्रवाई में सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान भी शामिल थे।

सर्च अभियान के दौरान जंगल से पुलिस को भारी संख्या में एक्सप्लोसिव और बम बनाने का सामान बरामद हुआ है। दो किलो अमोनियम नाइट्रेट, पांच-पांच किलो का दो गैस सिलेंडर, तीन किलो का एक केन, नक्सलियों का दो पिट्ठू बैग,50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और 250 ग्राम एक्सप्लोसिव पाउडर समेत भारी संख्या में नक्सलियों के दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन सामानों का उपयोग नक्सली पुलिस पार्टी को निशाना बनाने के उद्देश्य से कर सकते थे। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने इस बात की पुष्टि की।

Show comments
Share.
Exit mobile version