लातेहार। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया जंगल में मंगलवार को झारखंड जगुआर पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच लगभग आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार झारखंड जगुआर की टीम सूचना पर जंगल में छापेमारी करने निकली थी। जगुआर की टीम जैसे ही सलैया गांव के निकट जंगल में पहुंची, वैसे ही वहां पहले से बैठे हुए झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई । दोनों ओर से लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी हुई । इसी दौरान एक गोली जगुआर के सहायक कमांडेंट राजेश कुमार को लग गई, जिससे वह घायल हो गए।

इसके बाद उग्रवादी फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ उठाकर वहां से फरार हो गए । इधर, मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद लातेहार से पुलिस की अतिरिक्त बल तत्काल मुठभेड़ स्थल की ओर रवाना हो गई। परंतु तब तक उग्रवादी वहां से फरार हो गए थे ।पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। घायल सहायक कमांडेंट राजेश कुमार को हेलीकॉप्टर से तत्काल बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया । एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी लगातार जारी है ।

Show comments
Share.
Exit mobile version