रांची। कई इलाकों में आज भी माओवादियों की गतिविधियां लगातार जारी हैं. पश्चिम सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र के गोरूबाग पहाड़ी पर भी पिछले तीन दिनों से पुलिस की माओवादियों संग मुठभेड़ जारी थी. उस मुठभेड़ के बाद बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और एक नक्सली को ढेर कर दिया गया और साथ ही एक को गिरफ्तार किया गया।

इस ऑपरेशन के बारे में एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पुलिस बल ने मुठभेड़ के दौरान ही टोंटो के रेंगड़ा का माओवादी आबील कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. आबील का कहना है कि वो अजय उर्फ बुधरान और मोछू दस्ते से जुड़ा है.

9 जून को हुई मुठभेड़ में वो दस्ते के साथ था और निगरानी का काम कर रहा था. अब ऑपरेशन के दौरान ये जरूरी गिरफ्तारी तो हुई ही, इसके अलावा माओवादियों द्वारा इस्तेमाल में लाई जा रहीं कईं दैनिक सामाग्री को भी जब्त किया गया.

इस लिस्ट में 9 मोबाइल फोन, 6 काला पिट्ठू, 2 काला डांगरी, 20 मीटर के दो काला प्लास्टिक, 8 छाते बरामद किए गए.

ऑपरेशन को काफी बड़े स्तर पर चलाया गया था और भारी मात्रा में फोर्स का इस्तेमाल किया गया उसको देख साफ समझा जा सकता है कि ये मामला काफी गंभीर था.

जानकारी मिली है कि इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ 174 बटालियन, सीआरपीएफ 60 बटालियन, सीआरपीएफ 197 बटालियन, सीआरपीएफ 157 बटालियन, झारखंड गजुआर, 209 कोबरा बटालियन ने सक्रिय भूमिका निभाई.

बता दें कि माओवादियों ने 9 जून को पुलिस बल पर हमाल किया था. उनकी तरफ से भारी गोलीबारी की गई थी. उसके बाद ही पुलिस की तरफ एक्शन लिया गया। जब पुलिस बल उन माओवादियों पर भारी पड़ने लगे, तब उन्हें वहां से भागना पड़ा।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version