Ranchi : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को झामुमो के उस बयान की कड़ी निंदा की, जिसमें झामुमो प्रवक्ता ने कहा था कि मुख्यमंत्री कोई आम आदमी नहीं है, जिनको जब चाहे जांच एजेंसी बुला ले। प्रतुल ने कहा कि राजा हो या रंक, कानून की नजर में सब बराबर होते हैं। लेकिन यह बात वंशवादी पार्टियों के राजाओं और राजकुमारों को समझ में नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता वहां अक्सर ऐसी सोच आ ही जाती है। झामुमो को लगता है कि सोरेन परिवार के लोग खास हैं तो उनके लिए एक अलग कानून विधानसभा से पारित करके केंद्र सरकार को भेज दें। शाहदेव ने कहा कि आज इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि देश का कानून सोरेन राज परिवार पर लागू नहीं होता है और सोरेन परिवार खुद को झारखंड के आदिवासी मूलवासी समुदायों के समकक्ष नहीं, बल्कि अपने को उनसे ऊपर समझता है।

इसे भी पढ़ें : सीएम हेमंत पहुंचे झारखंड HC, दायर की रिट याचिका

Show comments
Share.
Exit mobile version