चुरचू। शुक्रवार को सीआरपीएफ ई/22 बटालियन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कमांडेंट आर के सिंह के निर्देश पर सहायक कमांडेंट चुरचू मनोज कुमार सिंह अपने टीम के साथ हरली गांव के टोला डुमर्दिहा के जंगल में गस्ती की, जिसमें खोजी कुत्ते को एक संदिग्ध बैग मिला। गश्ती टीम को विस्फोटक सामग्री होने की आशंका हुई। जांच उपकरणों के से पुष्टि के बाद सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने अपने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और 203 कोबरा के जवान के द्वारा उस बैग में 7 किलो आईडी और डेटोनेटर जैसी विस्फोटक सामग्रियों को बड़ी सावधानी से नष्ट किया। आशंका जताया गया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी जिसे सुरक्षित तरीके से टाल दिया गया। इस दौरान मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह, सहायक कमांडेंट मनोज कुमार सिंह, एचडीपीओ ओम प्रकाश, 203 कोबरा की टीम, अंगो थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव, चुरचू थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार, समस्त जवान सूरत सिंह सुधीर नायक जनेश्वर उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version