रामगढ़। अभी तक फेसबुक पर फेक अकाउंट के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन इस बार फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। यह किसी आम आदमी के नाम पर नहीं, बल्कि रामगढ़ डीसी के नाम पर बनाया गया है। डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को इस संबंध में एक अधिकारिक सूचना जारी की है।

उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप नंबर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि वह नंबर रामगढ़ डीसी का है। लेकिन वह पूरी तरीके से फेक अकाउंट है। डीसी ने यह बताया है कि किसी व्यक्ति के द्वारा 7249402773 नंबर से डीसी रामगढ़ के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। इस नंबर से किसी भी मैसेज अथवा फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया या जवाब ना दें। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। ट्रू-कॉलर पर नंबर डायल करने पर अविनाश पोद्दार का नाम सामने आ रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा इसकी पूरी तहकीकात की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version