जयनगर। प्रखंड के सरस्वती शिशु विधा मंदिर जयनगर के सभागार में अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की बैठक की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीरेन्द्र कुमार व संचालन राजकुमार सोनी ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिन्देश्वरी प्रसाद बिहारी, महेश बर्मा, सुभाष कुमार सहित कई लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।मौके पर बिन्देश्वरी प्रसाद बिहारी ने कहा कि आप सबों से आग्रह है कि मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ़ बनाने वालों को पता होता है, तोडने वालों को नहीं।
इसलिए परिवार हो या समाज संगठित होकर चलाना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण में बीरेन्द्र कुमार ने आह्वान किया कि व्यवसाय के साथ साथ शिक्षा के प्रति अपने बच्चों को जागरूक करें। शिक्षा के बिना जीवन की कल्पना करना कोरा कागज़ के सम्मान है। वहीं महेश बर्मा ने कहा कि सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों में भी अपना भागीदारी बढाना चाहिए।
सर्वसम्मति से अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार (जयनगर), सचिव सुभाष सोनी (इरगोबाद), कोषाध्यक्ष शंकर प्रसाद स्वर्णकार (परसाबाद) को बनाया गया। कार्यक्रम को पूर्व मुखिया लखन स्वर्णकार, कृष्णा बर्मा, अधिवक्ता सुरज बिहारी, ओम सोनी, विनय पोदार ने संम्बोधित किया। मौके पर मनोज सोनी, सीता राम स्वर्णकार, एतवारी स्वर्णकार, बीरेन्द्र स्वर्णकार, सरोज सोनी, कृष्णा सोनी, गणेश स्वर्णकार, पप्पु सोनी, मोहन स्वर्णकार, सुनील कुमार, बासदेव स्वर्णकार सहित कई लोग मौजूद थे।