Ranchi : अपने जन्मदिन के अगले रोज यानी 12 जनवरी को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के तबीयत थोड़ी नासाज हो गयी। दिशोम गुरु के चेकअप के लिये BAU के चीफ मेडिकल ऑफिसर और राजधानी रांची के जाने-माने डॉक्टर यूएस वर्मा को उनके आवास पर बुलाया गया। डॉ वर्मा ने आवास पर जाकर शिबू सोरेन का चेकअप किया। डॉक्टर वर्मा ने बताया कि दिशोम गुरु के दाहिने कंधे और बांये पैर में तकलीफ थी। साथ ही उनके पेट में भी गड़बड़ी थी। उनका ब्लड प्रेशर सामान्य से कम और ब्लड शुगर सामान्य से बढ़ा हुआ था। चलने में भी उन्हें थोड़ी तकलीफ हो रही थी। डॉक्टर वर्मा ने उन्हें दवाइयां दी, जिसके बाद आज यानी 13 जनवरी को उन्हें पहले से राहत मिली है।

यहां याद दिला दें कि डॉ यूएस वर्मा पूराने और असाध्य रोगों का अचूक इलाज करने में माहिर हैं। उन्होंने कई ऐसे सीरियस केस ठीक किये हैं, जिन्हें कई जगह से अन्य डॉक्टरों ने दवाब दे दिया था। ब्रेन हेमरेज से लेकर किडनी फेल्योर तक का सफल इलाज कर कई मरीजों को जीवन दान दे चुके हैं। वहीं, कोरोना काल में डॉ वर्मा की दवा UV-66 ने कई संक्रमित लोगों को ठीक किया। कोरोना काल में भी डॉ वर्मा ने दिशोम गुरु को दवा खिलायी थी।

इसे भी पढ़ें : कुख्यात गैंगस्टर के छह गुर्गे धराये, टारगेट में थे कौन… जानें

इसे भी पढ़ें : आज फिर धराये ‘भाभी जी’ के तीन ‘देवर’… जानें मामला

इसे भी पढ़ें : नशे की खेती पर चला पुलिस का ट्रैक्टर, क्या बोले SP… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : JIO ने गाड़ा बुलंदी का एक और झंडा, फौजियों को बड़ी राहत

इसे भी पढ़ें : एनकाउंटर के बाद ‘अपनों’ ने झाड़ा पल्ला, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बिलखती रही मां

इसे भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड राहुल तुरी एनकाउंटर : गले में लगी गो’ली सिर छेद हो गयी पार

इसे भी पढ़ें : “घर में घुस-घुस कर इतना ब’म-गो’ली बरसायेंगे कि…” कुख्यात Rahul Singh ने ली इस कांड की जिम्मेदारी

Show comments
Share.
Exit mobile version