कटकमसांडी (हजारीबाग)।  दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशहाली व खेतों में हरियाली ला दी है। इसके पूर्व अपेक्षित बारिश नहीं होने से किसानों में मायूसी छाई हुई थी। मगर इस झमाझम बारिश ने किसानों को खेतों में धानरोपनी करने पर मजबूर कर दिया। खेतों में जुताई शुरू हो गई है। सुबह होते ही हल बैल लेकर किसान खेतों की ओर कूच करने लगे। प्रगतिशील किसानों की मानें तो एक सप्ताह के अंदर प्रखंड क्षेत्र में खेतों में धानरोपनी का कार्य पूरा हो जाएगा। बताया कि सावन माह में बारिश होना फसलों के अच्छी पैदावार के लिए शुभ संकेत है। कहा कि जरूरत पड़ने पर अब बारिश से लबालब जलाशयों से भी पटवन किया जा सकता है। जबकि दूसरी ओर खेतों मे लगे टमाटर, साग सब्जियों को नुकसान पहुंचने का आसार है। बारिश में कई कच्चे घरों के गिरने की खबर है। रोज कमाने व खाने वालों के लिए यह बारिश मुसीबत बन चुकी है। सड़कें बदहाल है। लोग घरों में दुबके हैं। जंगली पशु पक्षियों के लिए भी यह बारिश परेशानी की सबब बन चुकी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version